यह योजना मध्य प्रदेश राज्य के युवाओं को कौशल उन्नयन के लिए प्रशिक्षण प्रदान करती है। इसके तहत आवेदक नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं, जो उनके रोजगार के अवसरों को बढ़ा सकता है। आवेदक को तीन ट्रेड्स में से एक का चयन करना होगा, जिसमें उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 सितंबर 2024 है। इसके लिए आवेदक की उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए और उसे म.प्र. राज्य का मूल निवासी होना चाहिए। साथ ही, आवेदक को पहले किसी सरकारी विभाग से मुफ्त प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया होना चाहिए। आवेदन शुल्क ₹31/- + जी.एस.टी. है।
प्रशिक्षण अवधि पूरी करने पर आवेदक को परीक्षा देनी होगी, जिसमें ग्रेड A, B, C प्राप्त करने पर शासकीय नियमानुसार छात्रवृत्ति प्राप्त होगी।
▶️crisponlineservices.com/services/khadi…
प्रशिक्षण पाएं, रोजगार से जुड़े
▶️युवाओं के पास नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने का सुनहरा अवसर
▶️crisponlineservices.com/services/khadi… पोर्टल पर करें आवेदन
▶️ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि-29 सितंबर 2024
आवेदक म.प्र. राज्य का मूल निवासी हो।
आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो।
आवेदक द्वारा कौशल उन्नयन प्रशिक्षण पूर्व में किसी भी शासकीय विभाग से निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त न किया हो।
आवेदक को आॅन-लाईन आवेदन भरने के लिए क्रिस्प संस्था की निर्धारित फीस राशि रू. 31/- + जी.एस.टी. का भुगतान आॅन-लाईन करना होगा।
आवेदक को प्रशिक्षण स्थानीय अथवा आवासीय प्रशिक्षण होने पर अन्य जिलों में प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा। आवसीय प्रशिक्षण में भोजन/आवास निःशुल्क रहेगा।
आवेदक को अपनी रुचि अनुसार प्रशिक्षण हेतु प्राथमिकता के आधार पर तीन ट्रेड का चयन करना होगा तथा उसमें से एक ट्रेड में प्रशिक्षणार्थियों की उपलब्धता के आधार पर प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।
आवासीय/गैर-आवासीय प्रशिक्षण के दौरान आवेदक यदि प्रशिक्षण को बीच में छोड़ता है तो उस पर हुए व्यय राशि रु. की वसूली आवेदक/उसके परिवार से की जावेगी।
प्रशिक्षण उपरांत आवेदक को परीक्षा देना अनिवार्य होगा। जिसमें ग्रेड के A,B,C आधार पर प्रशिक्षणार्थियों को उत्तीर्ण होने पर शासकीय नियमानुसार छात्रवृत्ति की पात्रता होगी एवं D ग्रेड लाने पर छात्रवृत्ति की पात्रता नहीं होगी।
शैक्षणिक योग्यता (NCVT) एम.ई.एस. कोर्स के अनुसार कोर्स की अवधि निर्धारित होगी।
प्रशिक्षण हेतु इच्छुक आवेदक अपना ऑनलाइन आवेदन दिनांक 20.09.2024 से 29.09.2024 तक भर कर सकते है ।ऑनलाइन आवेदन हेतु हेल्पलाइन:-
योजना संबधि जानकारी हेतु कृपया कॉल करें 0755-2552714कौशल विकास कार्यक्रम अंतर्गत ट्रेड अनुसार आवश्यक शैक्षणिक योग्यता //
स्किल डेवलपमेन्ट इनिसिमेटिव स्कीम अंतर्गत (NCVT) द्वारा स्वीकृत कोर्स/शैक्षणिक योग्यतास.क्र. प्रशिक्षण ट्रेड/उद्योग का नाम प्रशिक्षण की अवधि घंटे/माह न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
1 प्लम्बर 500 5वीं कक्षा उत्तीर्ण
2 राजमिस्त्री 500 5वीं कक्षा उत्तीर्ण
3 बटिक प्रिंटिंग स्पेशलिस्ट 270 5वीं कक्षा उत्तीर्ण
4 कृत्रिम आभुषण निर्माण 320 5वीं कक्षा उत्तीर्ण
5 कत्तिन बुनकर 720 5वीं कक्षा उत्तीर्ण
6 प्लेन वीविंग ऑन फ्रेम लूम 720 5वीं कक्षा उत्तीर्ण
7 हैण्ड इम्ब्रोईडरी 520 5वीं कक्षा उत्तीर्ण
8 स्पीनिंग ऑन न्यू मॉडल चरखा 150 5वीं कक्षा उत्तीर्ण
9 जरी जरदोसी 680 5वीं कक्षा उत्तीर्ण
10 स्पनिंग ऑन न्यू मॉडल चरखा 150 5वीं कक्षा उत्तीर्ण
11 लेदर फुटवियर ऑपरेटर 500 7वीं कक्षा उत्तीर्ण
12 टाई एवं डाई स्पेशलिस्ट 500 7वीं कक्षा उत्तीर्ण
13 ब्लॉक प्रिंटर 500 7वीं कक्षा उत्तीर्ण
14 बेसिक हैंडलूम वीविंग 400 8वीं कक्षा उत्तीर्ण
15 मोबाईल रिपेयरिंग 400 8वीं कक्षा उत्तीर्ण
16 इलेक्ट्रीशियन 700 8वीं कक्षा उत्तीर्ण
17 इलेक्ट्रीशियन इंडस्ट्रियल 700 8वीं कक्षा उत्तीर्ण
18 ज़िक-जेक मशीन इम्ब्रोईडरी 680 8वीं कक्षा उत्तीर्ण
19 फेब्रिक ड्राफ्टिंग एवं कटिंग-शर्ट, सफारी एवं कुर्ता 300 8वीं कक्षा उत्तीर्ण
20 ड्राफ्टिंग एवं कटिंग-ट्रॉउज़र एवं पायजामा 300 8वीं कक्षा उत्तीर्ण
21 असिंस्टेंट फैशन सेल एंड शोरूम रिप्रेसेंटिव 400 8वीं कक्षा उत्तीर्ण
22 ड्राफ्टिंग एवं कटिंग-जैकेट एवं जोधपुरी 200 8वीं कक्षा उत्तीर्ण
23 एडवांस हैंडलूम वीविंग 210 8वीं कक्षा उत्तीर्ण
24 ईलेक्ट्रीशियन घरेलू उपकरण 600 8वीं कक्षा उत्तीर्ण
25 मोटर वाइरिंग 600 8वीं कक्षा उत्तीर्ण
26 सोलर पैनल इस्टालेशन/रिपेयरिंग 500 8वीं कक्षा उत्तीर्ण
27 अगरबत्ती निर्माण 260 8वीं कक्षा उत्तीर्ण
28 बेसिक सिलाई गारमेंटस 520 8वीं कक्षा उत्तीर्ण
29 लेदर गुडस 480 8वीं कक्षा उत्तीर्ण
30 कप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग 500 10वीं कक्षा उत्तीर्ण
31 डीटीपी एवं प्रिंट पब्लिशिंग असिस्टेंट 500 10वीं कक्षा उत्तीर्ण
32 लेदर फुटवियर 560 10वीं कक्षा उत्तीर्ण
33 मशीनिस्ट (सीएनसी मशीन ऑपरेटर) 400 10वीं कक्षा उत्तीर्ण
34 रिटेल सेल एसोसिएट 520 10वीं कक्षा उत्तीर्ण
35 एडवांस फैशन डिजाइनिंग 1040 12वीं कक्षा उत्तीर्ण
36 फैशन डिज़ाइन टेक्नोलॉजी 1040 12वीं कक्षा उत्तीर्ण
37 फैशन डिजाईनिंग 480 12वीं कक्षा उत्तीर्ण
38 बेकरी 350 12वीं कक्षा उत्तीर्ण
39 दोना पत्तल 120 साक्षर
40 मधु – मक्खी पालन 200 5वीं कक्षा उत्तीर्ण news banaye
Related Stories
November 9, 2024
November 9, 2024
November 9, 2024